चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा द्वारा दिया तेल, बाती एवं मिठाई का वितरण*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में चेंजिंग इंडिया फाउंडेशन चाईबासा द्वारा दीपावली के पूर्व दीपावली की शुभकामना देते हुए छोटा निमडीह कारवां बस्ती में दिया तेल, बाती एवं मिठाई का वितरण किया गया वितरण करते हुए भाजपा नेता चंद्रमोहन तियु ने कहा कि दीपावली उत्सव हम सभी हर्षोल्लास के साथ मानते हैं, और दीपावली एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें हम सभी लोग घरों की साफ सफाई करते हैं और गणेश लक्ष्मी का पूजा अर्चना करते हुए परिवार की सुख समृद्धि के साथ-साथ धन संपदा की भी प्राप्ति हो। ऐसा मनोकामना करते हैं ग्रामीण क्षेत्र में गोवर्धन पूजा करते हैं मां काली की भी पूजा अर्चना करते हैं दीपावली त्यौहार समाज के सभी वर्गों में विभिन्न स्वरूपों में मनाया जाता है संस्था का प्रयास है कि छोटा सा संदेश देते हुए हर परिवार में दीपक जले यह संदेश देना चाहते हैं और हर-हर रोशन हो, हम सभी आप लोगों के बीच पहुंचाते हैं तो हम सभी लोगों को बहुत आनंद आता है। कार्यक्रम में संस्था के सचिव प्रताप कटियार, कामेश्वर विश्वकर्मा, प्रकाश महतो, पिंटू ठाकुर, प्रदुमन महतो, अजय झा, चमरू करवा, मणिकांत पोद्दार शामिल थे।















