Crime

चाईबासा–हाता रोड पर बड़ा हादसा: आयरन ओर से भरा डंपर ई-रिक्शा पर पलटा, दो की मौत, कई घायल

 

News Lahar Reporter

चाईबासा : सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत कुजू के पास शनिवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। चाईबासा–हाता मुख्य मार्ग पर राजनगर थाना क्षेत्र के चालियामा स्थित रुंगटा प्लांट के 5 नंबर गेट के बाहर आयरन ओर (लौह अयस्क) से लदा एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से गुजर रहे ई-रिक्शा पर पलट गया।

इस दर्दनाक हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना सुबह लगभग 5:30 बजे हुई। टक्कर और पलटने के बाद कई लोग ई-रिक्शा के साथ ही डंपर के नीचे दब गए। स्थानीय लोग और पुलिस की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि डंपर के नीचे और भी लोग फंसे होने की आशंका है, इसलिए बचाव अभियान लगातार जारी है। मृतकों में ई-रिक्शा चालक भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

हादसे के बाद चाईबासा–हाता रोड पर लंबा जाम लग गया, जिससे आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि रुंगटा प्लांट के प्रवेश मार्ग पर सड़क लंबे समय से खराब पड़ी है, जिसकी वजह से भारी वाहनों का संतुलन बिगड़ता रहता है। इसी खराब सड़क को संभवतः हादसे का कारण भी माना जा रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

बताया जाता है कि रुंगटा प्लांट के आसपास पूर्व में भी ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिससे लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ा है। फिलहाल पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chaibasa-hata-road-dumper-accident-two-dead-many-injured-jharkhand

Related Posts