चाईबासा में बैंक के सामने 5 लाख की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, आठ अपराधी गिरफ्तार
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में 1 सितंबर को सदर थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने आईबीपी पेट्रोल पंप कर्मचारी से हुई पांच लाख रुपये की लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट की रकम का हिस्सा, हथियार, मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घटना के समय इस्तेमाल किए गए कपड़े बरामद किए गए हैं।
मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर बहामन टूटी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि 1 सितंबर की सुबह करीब 10:20 बजे पेट्रोल पंप का कर्मचारी बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था। तभी काले रंग के बैग में रखी राशि को अपराधियों ने देशी कट्टे का भय दिखाकर लूट लिया। इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 67/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम गठित की गई। इसमें सदर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस शामिल रही। तकनीकी अनुसंधान, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर तीन दिनों के भीतर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके पास से 86,500 रुपये नकद, एक देशी कट्टा, दो मोटरसाइकिल, दो हेलमेट, दो मोबाइल फोन और घटना के समय पहने गए कपड़े बरामद किए गए।

इसके बाद 9 सितंबर को आगे की कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन और अपराधियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 26,000 रुपये नकद, दो मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मधु लोहार उर्फ बिधा उर्फ बेदा (29), गोपी बारी (35) और मोतिलाल हेम्ब्रम (31) के रूप में हुई है। इनके अलावा अन्य गिरफ्तार अपराधियों पर भी पूर्व में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और लूट की शेष रकम एवं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है। इस पूरी कार्रवाई में एसडीपीओ सदर, सदर और मुफ्फसिल थाना के प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारियों और जवानों की अहम भूमिका रही।















