चाईबासा सदर अस्पताल में 9 अगस्त को ऑन्कोलॉजी ओपीडी क्लिनिक का आयोजन डॉ. राजीब भट्टाचार्य करेंगे कैंसर रोगियों का परामर्श
चाईबासा: कैंसर रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीयरलेस हॉस्पिटल, कोलकाता की ओर से चाईबासा सदर अस्पताल, पश्चिम सिंहभूम में शनिवार, 9 अगस्त 2025 को ऑन्कोलॉजी ओपीडी क्लिनिक का आयोजन किया जा रहा है। यह ओपीडी क्लिनिक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलेगा।
इस क्लिनिक में पीयरलेस हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. राजीब भट्टाचार्य मरीजों को परामर्श देंगे। कैंसर से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इच्छुक मरीज इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
पीयरलेस हॉस्पिटल के उप प्रबंधक दिपंकर रॉय ने लोगों से अपील की है कि वे इस सेवा की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि ज़रूरतमंद मरीज इसका लाभ ले सकें। परामर्श के लिए संपर्क मोबाइल नंबर 9163583503 पर किया जा सकता है।















