Crime

चांडिल में एनएच-33 पर सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार खड़े हाइवा से टकराई, दो लोग घायल

 

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हुमिद के पास टाटा-रांची एनएच-33 पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मारुति सुजुकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी हाइवा से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में उछलकर पलट गई और सड़क किनारे जाकर गिर गई।

हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू करते हुए घायलों को बाहर निकाला और उन्हें चांडिल अस्पताल पहुंचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति काफी तेज थी, जिसकी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने हाईवा और कार को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया।

हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर तक अफरा-तफरी और जाम जैसी स्थिति बनी रही। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में वाहन का अनियंत्रित होना दुर्घटना की मुख्य वजह नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Related Posts