छात्रसंघ चुनाव और दीक्षांत समारोह शीघ्र आयोजित करे कोल्हान विश्वविद्यालय: पिपुन बारिक* *7 वर्षों से छात्रसंघ चुनाव नहीं, 5 वर्षों से नहीं हुआ दीक्षांत समारोह*
न्यूज़ लहर संवाददाता
चाईबासा: कोल्हान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव और दीक्षांत समारोह को लेकर छात्रों में भारी आक्रोश है। विश्वविद्यालय के पूर्व सचिव सुबोध महाकुड और टाटा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ सचिव पिपुन बारिक ने सोमवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों से कोल्हान विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं, जबकि पिछले पांच वर्षों से दीक्षांत समारोह भी नहीं हुआ है। इससे हजारों छात्रों को डिग्री प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहे हैं, जिसके चलते वे नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।

पिपुन बारिक ने कहा, “हर साल एडमिशन के समय छात्रों से छात्रसंघ कोष के नाम पर पैसे लिए जाते हैं, लेकिन न तो चुनाव कराए जाते हैं और न ही दीक्षांत समारोह का आयोजन होता है। यह विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र हितों की उपेक्षा का स्पष्ट प्रमाण है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही चुनाव और दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित नहीं की गई, तो छात्र समुदाय आंदोलन करने को मजबूर होगा।
छात्र प्रतिनिधियों की इस मांग को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जा रहा है।















