चिल्लर गैंग ने दिल्ली एन सी आर में रचा इतिहास
न्यूज़ लहर संवाददाता
नई दिल्ली: डी एम डब्ल्यू क्रिएटर मुम्बई के बैनर तले निर्मित बॉलीवुड फिल्म चिल्लर गैंग ने दिल्ली एन सी आर के सिनेमा घरों में इतिहास रच डाला है। प्रदर्शन के छठे दिन भी थिएटर्स न केवल हाउसफुल रहे, बल्कि सारे ऑडिस स्कूली बच्चों से खचाखच भरे रहे। बच्चों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि ऑडी में अलग से कुर्सियां लगानी पड़ी। बच्चों और उनके साथ आए शिक्षक शिक्षिकाओं का उत्साह देखते ही बनता था। फिल्म के भावात्मक दृश्यों को देख बच्चे भावुक हो गए, वहीं कॉमेडी दृश्यों में पूरा हॉल बच्चों के ठहाके से गूंज उठा। फिल्म का संगीत पक्ष इतना दमदार है कि बच्चे गीत गुनगुनाते हॉल से बाहर आते दिखे। सभी बच्चों की जुबान पर एक ही बोल था चिल्लर गैंग। इस फिल्म के निर्माता हैं द्रोण राम नारायण, सह निर्माता तरुण मुहम्मद और राम नारायण चीता, लेखक निर्देशक तरुण मुहम्मद, संगीत निर्देशक द्रोण,डी ओ पी मनीष पंडित, एडिटर जय प्रकाश मेहता, पी आर ओ शिव कुमार राजपूत, राजीव नयनम,कोरियोग्राफर स्व0 महादेवन, बिनोद चक्रवर्ती और मुकेश साराशर, गीतकार सीटू जयपुरी, अनूप सिंह,अमिताभ पुन्नर, डिज़ाइनर प्रशांत, प्रॉडक्शन मैनेजर श्याम राम नारायण, जितेंद्र अधाना, प्रोग्रामर्स लक्ष्य शर्मा, दानिश अली हैं। फिल्म के कलाकार हैं निखिल राज,कोमलक पाराशर, युवराज भड़ाना,सागर चंदीला, आदित्य कुमार, आरुष वर्मा, गोपाल मेहता, क्रिक तनवर, अनिल कपासिया, द्रोण, तरुण मुहम्मद, श्याम राम नारायण,रवि पुजारी, राहुल बिसरवाल, कौशल राज किशोर, तन्मय कपूर, रितेश कुशवाहा, प्रिंस, अजीता झा, नीलम दहिया, प्रशांत पुंढीर, शाह नवाज, महेश गहलोत, विश्वजीत बरुआ, हरिओम, रीमा ओझा, प्रमोद कुशवाहा। इस पारिवारिक फिल्म को देखने के प्रति बच्चे, जवान, बूढ़े सभी में उत्साह नज़र आ रहा है।















