चिड़िया माईंस क्षेत्र में बिरसा जयंती मनी, सांस्कृतिक कार्यकम आर्योजित हेमन्त सरकार झारखंड के निवासियों को आत्म निर्भर बना रहे हैं—विधायक जगत माझी
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
ग्रामसभा चिड़िया के द्वारा झारखंड गठन के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार को झारखंड स्थापना दिवस सह 150 वा बिरसा जयंती हर्षौल्लास के साथ मनाया गया ।
अवसर पर नवनिर्वाचित विधायक जगत माझी और जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत यादव ने चिड़िया बिरसा चौक में मशाल पकड़े बिरसा भगवान की प्रतिमा का अनावरण कर माथा टेका
इससे पूर्व चिड़िया आदिवासी मुंडा समाज द्वारा विधायक का परंपरिक नाच गान से स्वागत किया गया ।
संबोधन क्रम में विधायक जगत माझी ने कहा कि झारखंड के लिए आज का दिन बेहद खास है ।बिरसा भगवान के जन्म दिन होने की वजह से पूरे झारखंड में जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है ।उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की सराहना करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार केंद्र शासित सरकार पर निर्भर नहीं है हेमंत सोरेन द्वारा मैया सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन, अबुवा आवास योजना जैसे कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं और झारखंड के निवासियों को आत्म निर्भर बना रहे हैं ।

जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत यादव ने भी अपने संबोधन में बिरसा भगवान की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके युवा वर्गों को बिरसा भगवान के नक्शे कदम पर चलने और नशापान से दूर रहने पर जोर दिया मौके पर जगत माझी ने तीर चला कर तीरंदाजी प्रतियोगिता का आरम्भ किया
विधायक और जिला परिषद उपाध्यक्ष द्वारा चिड़िया मुंडा टोला प्राथमिक विद्यालय के बेहतर उपस्थिति दर्ज करने वाले 10 बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया उपस्थित मंचसीन बांधना उरांव अमर सिंह सिद्धू मुंडा विजय लगुरी थॉमस लागुरी लाल समद सोमा समद ने भी सम्बोधन किया । मौके पर दिलबर खाकाहा, बंधना उराँव, किशोर खलको, विक्रम बड़ाईक, संतोष पांडेय,आयोजन समिति के सदस्यअमरसिंह सिद्दू, विजय लागुरी, इस्तिफान कैथा, बलराम बड़ाईक, अनीश नाग, थॉमस लागुरी, स्टीफन कैथा, सीता संगा ,प्रदीप सिद्दू,सन्यासी नाग, एस के पाण्डेय, रायमुनी गहराई आदि उपस्थित थे ।















