चूल्हे से निकली चिंगारी ने तीन मकानों को लिया चपेट में, दो मवेशी और लाखों की संपत्ति खाक*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: सहिबगंज में एक चूल्हे से निकली चिंगारी ने तीन मकानों को चपेट में ले लिया। आग में तीनों मकानों की लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी है। वहीं, दो मवेशियों के भी आग में जलने की खबर मिली है। आग लगने की ये घटना बरहड़वा इलाके के भावनंदपुर में घटी है। मिली खबरों में बताया गया है कि भावनंदपुर में रहने वाले मोतीबुर रहमान के घर में पहले आग लगी। फिर इसने पड़ोस के तीन घरों को चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि रहमान की पत्नी घर की छत पर खाना बना रही थी। उसके पास ही भारी मात्रा में सनकाठी रखा हुआ था। चूल्हे से निकली चिंगारी सनगाठी पर गिरी और देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया। इससे तीन घर बुरी तरह जल गये।















