Crime

छोटा बांकी डैम में नहाने के दौरान युवक की डूबकर मौत

 

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र के छोटा बांकी डैम में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। घोड़ाबांधा निवासी 30 वर्षीय मजदूर सागर मुर्मू की नहाते समय पैर फिसल जाने से डूबकर मौत हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है और डैम की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह लगभग नौ बजे सागर अपने दो दोस्तों के साथ डैम में नहा रहा था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। एमजीएम थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकाला। सागर को तत्काल एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही परिजन भी डैम पर पहुंच गए। सागर मुर्मू मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था और घर का छोटा बेटा था। शोकाकुल परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए तत्काल अंतिम संस्कार की इच्छा जताई। पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Posts