Regional

सीआईएसएफ के जवानों ने बच्चों के साथ किया परेड का रिहर्सल

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित सेल की मेघाहातुबुरु एवं किरीबुरु पीसीएस मैदान में अलग-अलग सीआईएसएफ जवानों ने विभिन्न स्कूलों के बच्चों के साथ 15 अगस्त को होने वाली पैरेड का रिहल्सल प्रारम्भ कर दिया है।

वर्षा व गीला मैदान होने के बावजूद बच्चे घंटों पैरेड का रिहल्सल करते नजर आये।

मेघाहातुबुरु मैदान में केन्द्रीय विद्यालय एवं झारखण्ड स्कूल के बच्चों ने सीआईएसएफ के साथ,

जबकि पीसीएस मैदान में पीसीएस स्कूल के बच्चे व सीआईएसएफ जवानों ने पैरेड का पूर्वाभ्यास किया।

Related Posts