जमशेदपुर: साइबर अपराध में फर्जी मेल आईडी से वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ झूठी शिकायत करने वाला आरोपी गिरफ्तार
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित साइबर अपराध थाना ने एक बड़े फर्जीवाड़ा कांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को रमेश कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। मामला साइबर अपराध थाना कांड संख्या 92/2025, दिनांक 05/09/2025, धारा 111(4)/336(3)/336(4)/338/316(2)/340(2)/318(4)/319(2) BNS एवं 66(C)/66(D) ITA ACT के तहत दर्ज किया गया था।
जानकारी के अनुसार, अभियुक्तों ने बार-बार अलग-अलग फर्जी जीमेल आईडी का उपयोग कर टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारियों और उनके सहकर्मियों के खिलाफ झूठी और भ्रामक शिकायतें तैयार की। इन शिकायतों में फर्जी दस्तावेज और फोटो का इस्तेमाल कर विभिन्न संस्थाओं और अधिकारियों को भेजा गया, जिनमें टाटा मोटर्स एथिक्स काउंसिल, जिला सहकारिता निबंधक कार्यालय, सचिव सीबीएसई, सेंट्रल चिन्मया मिशन ट्रस्ट और टाटा मोटर्स प्रबंधन शामिल थे। इन शिकायतों का उद्देश्य पीड़ितों की छवि को धूमिल करना, कार्यक्षेत्र में अवरोध उत्पन्न करना और व्यक्तियों एवं संगठनों के बीच अविश्वास व तनाव फैलाना था।
साइबर अपराध थाना द्वारा जांच में पता चला कि इस्तेमाल की गई एक जीमेल आईडी संबंधित मोबाइल नंबर और रिकवरी मेल आईडी भी आरोपी रमेश कुमार सिंह ने बनाया था और अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इसी तरह के मेल भेज रहा था।
गिरफ्तार आरोपी रमेश कुमार सिंह लगभग 40 वर्ष के हैं, पिता का नाम मुरारी प्रसाद सिंह, निवासी डुप्लेक्स संख्या 34, ब्लॉक–रेड बड, आश्था ट्विन सिटी, बीएड कॉलेज रोड, थाना बिरसानगर, जिला पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर है।
अभियुक्त के कब्जे से लेनेवो कंपनी का ऑल-इन-वन कंप्यूटर, बैंगनी रंग का OPPO मोबाइल फोन और उसमें लगा सिम कार्ड बरामद किया गया। इस कार्रवाई में साइबर अपराध थाना की टीम के सह-थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार, पु.नि. अमित अभिषेक, पु.नि. कुणाल राजा, पु.नि. कृष्णा कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य संभावित सहयोगियों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।















