डीएवी गुवा में दीपोत्सव आयोजन, ‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’, का संदेश बच्चों को दिया गया… डीएवी गुवा में दीपक का प्रज्वलन राम पथ बन गया … दीपावली में कम से कम आतिशबाजी कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचना चाहिए -प्राचार्या उषा राय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के
बच्चों में देश की संस्कृति एवं संस्कार को बनाए रखने के उद्देश्य दीपोत्सव पर्व का आयोजन स्कूल की प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता में की गई । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ दीपोत्सव पर्व मनाया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर स्कूल की प्राचार्या उषा राय, वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय एवं पीके आचार्या के द्वारा की गई । अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षाओं के समक्ष रंगोली बना दीपक जलाई गई ।स्कूली बच्चों ने विद्यालय के वृहद स्टेज के नीचे – नीचे दीपक जला दीपावली आगमन का शुभ संकेत एवं शुभकामनाएं दी ।स्कूल के रसायन विज्ञान शिक्षिका पुष्पांजलि नायक के साथ में स्कूली बच्चों ने रोमांचकारी महालक्ष्मी नृत्य प्रस्तुत कर सबों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।विद्यालय के मेधावी छात्रों में फ्रैंकलिन,अपूर्व,मयूर, ओम,प्रत्यूष,स्मृति,एवं श्रेया ने दोपोत्सव पर्व के महत्व पर सारगर्भित विचार दे बच्चों में भारत देश के संस्कार को जागृत किया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या उषा राय ने बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि दीपावली में कम से कम आतिशबाजी कर पर्यावरण को प्रदूषण से बचना चाहिए ।दीपोत्सव का अर्थ है, ‘तमसो मा ज्योर्तिगमय’, यानी अंधकार को दूर करना और प्रकाश को जीवन में लाना बताते हुए प्रकाश के सतमार्ग पर चलने का निर्देशी । सच्चाई यह रही कि भगवान राम के वनवास से लौटने के उपलक्ष्य में पूरे अयोध्या शहर को दीयों से जलाने की यादों को ताजा करते हुए डीएवी गुवा में दीपक का प्रज्वलन राम पथ बन गया ।कार्यक्रम में विद्यालय की अंग्रेजी शिक्षिका प्रमा मिश्रा एवं श्री पर्णा ने बंगाली गीत की सुन्दर राग में प्रस्तुति की । नन्हे मुन्हे बच्चों की फैंसी ड्रेस की प्रस्तुति भी आकर्षक रहा ।बच्चों के उक्त कार्यक्रम के पूर्व डीएवी गुवा में हवन का आयोजन स्कूल के धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री के सानिध्य में बच्चो के साथ वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार पांडेय, शशि भूषण तिवारी व अन्य ने कर दीपावली पूरे देश के संपन्नता एवं खुशहाली का पर्व इसकी कामना की ।उक्त अवसर पर डीएवी संस्था द्वारा किए गए उक्त कार्यक्रम से बच्चों में दीपोत्सव के प्रति एक खास उत्साह एवं जागरूकता देखी गई ।कार्यक्रम के आयोजन एवं समायोजन में वरीय शिक्षकों में विकास मिश्रा, अरविंद साहू, जय मंगल साव, योगेंद्र त्रिपाठी, अंजन सेन, अनिरुद्ध दत्ता, बाल गोपाल सिंह, भास्कर चंद्र दास के साथ-साथ शिक्षिकाओं का अग्रणी योगदान रहा ।















