डी ए वी पब्लिक स्कूल चिरिया में गाँधी नाम से विख्यात महान शिक्षाविद् नारायण दास ग्रोवर एवं बिरसा मुण्डा की जयंती मनी
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
झारखंड के गाँधी नाम से विख्यात महान शिक्षाविद् महात्मा नारायण दास ग्रोवर एवं बिरसा मुण्डा की जयंती धूम धाम से मनाई गई। दोनों महापुरुषों को उनकी जयंती पर डीएवी चिरिया में बच्चों ने याद किया गया ।विद्यालय- परिसर में वरीय शिक्षक कर्ण सिंह राकेश कु मिश्रा व अन्य शिक्षको को उनके सदाचरण अनुशासन तथा उनकी कर्मनिष्ठा को जीवन में उतारने की आवश्यकता पर बल दिया ।फैंसी ड्रेस आदिवासी रूप रेखा में बिरसा मुंडा की छवि की प्रस्तुति बच्चों ने दी ।

आदिवासी आधरित क्षेत्र रंगारंग नृत्य ।
प्राचार्य डा शिव नारायण सिंह ने कहा कि
महात्मा नारायण दास ग्रोवर दयानन्द ऐंग्लो-वैदिक काॅलेज आन्दोलन (डीएवी आंदोलन) को आगे बढ़ाने में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई।
गाँधी नाम से विख्यात महान शिक्षाविद् स्वर्गीय नारायण दास ग्रोवर ने पूरा जीवन डीएवी पब्लिक स्कूलों के विकास में लगा दिया। उन्होंने इस संस्था की आजीवन अवैतनिक सेवा प्रदान की। वे डीएवी पब्लिक स्कूल पटना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक के साथ-साथ डीएवी काॅलेज मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के उपाध्यक्ष थे। महात्मा ग्रोवर के द्वारा प्रारम्भ किए गए संकल्प डीएवी, संकल्प सर्व शिक्षा, डीएवी संकल्प नेत्र ज्योति के माध्यम से हजारों उपेक्षितों जन जातियों गरीब बेसहारा अनाथ बच्चों की शिक्षा और दयानंद नेत्रालय खूंटी में 40 हज़ार से ज्यादा मोतियाबिंद के ऑपरेशन 1983 से ही चल रहा है।

यहां लाखों रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जा रही है। उन्होंने भगवान विरसा मुण्डा के एक आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और आध्यात्मिक नेता थे, जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ़ उलगुलान (विद्रोह) का नेतृत्व किया। उन्हें ‘धरती आबा’ (पृथ्वी के पिता) के नाम से जाना जाता है ।वरीय हिन्दी शिक्षक कर्ण सिंह आर्य एवं कहा कि श्री ग्रोवर ने झारखंड के पिछड़े इलाकों के विकास में अहम योगदान दिया है।

इतिहास शिक्षक नित्यानन्द भक्त ने हो भाषा में अपने विचार बिरसा मुण्डा पर दिए । कार्यक्रममैं बच्चों में मंच संचालन छात्रा प्रज्ञा महतो ने की ।शानदार नृत्य की प्रस्तुति एंजेल,लक्ष्मी , ईशा एवं मनीषा ने की । जबकि बिरसा मुंडा पर परिधि भारद्वाज,अविनाश,प्रेयश एवं लीजा ने शानदार भाषण ने दिया ।डीएवी चिड़िया के शिक्षकों में राकेश कुमार मिश्रा,मौसमी दास गुप्ता,समीर प्रधान संतोष कुमार,सुजीत कुमार ,एस के पांडेय,मोमिता मजूमदार,सुमित सेनापति, संजू कुमारी,वर्षा विश्वकर्मा ,जितेंद्र त्रिवेदी ,किशोर झा,तनमोय चटर्जी,अभय सिन्हा,संदीप चक्रवर्ती,आशीष झा,देवाशीष बेहरा नित्यानंद भकत,सुखेन प्रसाद व अन्य महर्षि नारायण दास ग्रोवर एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए देखे गए ।















