Regional

देहरादून में आयोजित चौथी राष्ट्रीय ई०एम०आर०एस० सांस्कृतिक, साहित्य, कला उत्सव के आयोजन में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तोरसिन्दुरी की छात्राओं ने लहराया परचम* 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

उत्तराखंड:जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के द्वारा आयोजित चौथी राष्ट्रीय ई०एम०आर०एस० सांस्कृतिक, साहित्य, कला उत्सव का आयोजन उतराखण्ड के महराण प्रताप स्पोटर्स कॉलेज कम्पलेक्स देहरादून में 03 अक्टूबर 2023 से 06 अक्टूबर 2023 तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया गया। जिसमें 22 राज्यों के ई०एम०आर०एस० विद्यालय शामिल हुए। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय तोरसिन्दुरी की 32 छात्राओं ने झारखण्ड का प्रतिनिधित्व किया। छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए हिन्दी लोककथा में सोनारी बानस को प्रथम स्थान, प्रिंट मेकिन्ग में सुष्मिता तिय को प्रथम फाइन आर्ट प्रतियोगिता में गुमी टूडू तृतीय स्थान क्षेत्रिय लोकगीत में सीमा हेम्ब्रोम तृतीय, कलासिकल संगीत में निशा हाँसदा तृतीय एवं अनीता हाँसदा क्षेत्रीय लोकनृत्य में तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय पहुँचने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्राओं के द्वारा प्रतिभागियों का काफी हर्षोउल्लास के साथ स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए हौसला अफजाई किया गया। राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में झारखण्ड का नाम रोशन करने में छात्राओं के साथ विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का काफी सराहनीय योगदान रहा है। इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में छात्राओं के साथ आसरा संस्था के कोषाध्यक्ष दीपिका चौधरी, विद्यालय के संगीत शिक्षक मानस राय, नृत्य शिक्षिका रूपा कुण्डू एवं फाइन आर्ट के शिक्षक रविन्द्र महतो भी शामिल हुए आसरा संस्था के सचिव शिवकर पुरती विद्यालय की प्राचार्या गीतांजली पान उप-प्राचार्य शशि भूषण मल्लिक ठाकुर एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Posts