*धनबाद में युवक की रेतकर हत्या: भारी बवाल में आक्रोश और राहगीरों पर हमला*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखण्ड:धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में भालगढ़ तारा बगान में शनिवार की शाम, 22 वर्षीय युवक मोहम्मद अहमद की रेतकर हत्या हो गई। युवक का शव चाकू से गला रेतकर मिला, जिससे भारी बवाल मचा हुआ है।
मृतक की मां कौशल परवीन ने बताया कि उनका बेटा दोपहर में दोस्तों के साथ बाइक पर निकला था, और फिर उसकी हत्या हो गई। उनके द्वारा तीन दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।
पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है, लेकिन इसके बाद आक्रोशित लोगों ने भालगढ़ झरिया धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और वाहनों पर ईंट-पत्थर फेंका।
पुलिस ने सभी को वहां से हटाया, लेकिन लोगों ने शमशेर नगर में यातायात बाधित किया, जहां पुलिसकर्मियों और मृतक के पिता मोहम्मद रहमत के बीच नोकझोंक हुई।
शव को शनिवार की शाम बरामद किया गया और पुलिस ने देर रात तक लोगों को समझाने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होगा और शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा।















