दो लोगों को सांप ने काटा, तुरंत इलाज से बची जान*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिले में इन दिनों सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गयी हैं। सोमवार को खूंटपानी प्रखंड से सर्पदंश से पीड़ित दो लोगों को सदर अस्पताल लाया गया। समय पर अस्पताल लाने तथा इलाज होने के कारण दोनों की जिंदगी अब खतरे से बाहर है। खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने बताया कि खूंटपानी प्रखंड की मटकोबेड़ा पंचायत के ऊपरटोला में सोमवार को 25 वर्षीया युवती सुमति तांती को जहरीले सांप ने काट लिया। तत्काल उसे सदर अस्पताल लाया गया और समय पर इलाज होने से अब वो खतरे से बाहर है। जबकि दूसरी घटना लोहरदा पंचायत के मटकमहातु की है। गांव के बुजुर्ग 55 वर्षीय तूरी सोय को जंगल में बकरी चराने के दौरान विषैले सांप ने काट लिया। उसे भी तत्काल सदर अस्पताल लाया गया जहां इलाज के बाद उसका जीवन अब खतरे से बाहर है। इधर, घटना की सूचना पाते ही प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सदर अस्पताल आकर पीड़ितों से मुलाकात की और जरूरत पड़ने पर मदद का आश्वासन दिया। श्री होनहागा ने कहा कि खूंटपानी प्रखंड में भी आजकल सर्पदंश की घटनाएं एक के बाद एक हो रही हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे में जिले के सारे स्वास्थ्य केंद्रों में भी सर्पदंश की दवाइयां उपलब्ध रहनी चाहिये ताकि पीड़ितों को समय पर त्वरित इलाज की सुविधा मुहैया हो सके। साथ ही सर्पदंश के प्रति जागरुकता फैलाने की भी जरूरत है।















