दो मोटरसाइकिल की सीधी टक्कर में 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर
चतरा : सिमरिया में भीषण सड़क हादसा में तीन बाइक सवार युवकों की हुई मौत। शीला पिकेट के समीप स्थित तलशा स्कूल की समीप घटी घटना।बताया जाता है कि दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गई। इस घटना में एक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि 5 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही शिला पिकेट प्रभारी मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को उपचार के लिए हज़ारीबाग भेजवाया। परन्तु जानेके क्रम में ही घायल एक महिला और एक पुरूष ने दम तोड़ दिया। एक मृतक की पहचान वीरेंद्र उर्फ बिल्ला सिमरिया थाना क्षेत्र के गोवा खुर्द गांव का था रहने वाला था। वह बस में करता था कंडक्टर का काम। दो मृतक का नहीं हो पाई है अभी तक पहचान। मामले की पड़ताल मे जुटी पुलिस। वीरेंद्र की मौत की खबर सुनकर गांव में पसरा मातम।















