डांगोवपोसी में धरती अब्बा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनी
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
.पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जगन्नाथपुर प्रखण्ड के ग्राम एवं पंचायत अन्तर्गत मे डांगोवपोसी में धरती अब्बा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया गया ।

बतौर मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) श्री सोनाराम सिंकु सम्मिलित हुए । साथ में जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, सूरज मुखी, वरिष्ठ कांग्रेसी बिपिन सिंकु, मुंडा सोमनाथ सिंकु, क्रांति तिरिया एवं समिति के सैकड़ो सदस्य उपस्थित थे |















