Regional

ड्यूटी से लौट रहे 36 वर्षीय मनीष बाजपेयी की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी ने जांच की लगाई गुहार

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : अमलगम कंपनी में काम करने वाले कुलुपटांगा बस्ती, आदित्यपुर-02 निवासी 36 वर्षीय मनीष बाजपेयी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी ने आदित्यपुर थाना को लिखित आवेदन देकर मामले की निष्पक्ष जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

परिजनों के अनुसार, 24 नवंबर सोमवार की रात मनीष रोज की तरह अपने मित्र श्रीराम के साथ दोपहिया वाहन से ड्यूटी के लिए निकले थे। मंगलवार रात ड्यूटी से लौटते समय मनीष ने फोन कर घरवालों को बताया कि वे भोजन करने के लिए वापस आ रहे हैं। हालांकि काफी देर बीत जाने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचे, जिससे परिवार चिंतित हो उठा। परिजन लगातार कॉल करते रहे लेकिन मनीष का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा।

इसी बीच रात करीब 12:30 बजे टीएमएम की ओर से फोन पर बताया गया कि मनीष की हालत गंभीर है और परिवार तुरंत टीएमएच अस्पताल पहुंचे। जब परिवारजन अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें सूचना दी गई कि मनीष की मौत हो चुकी है।

मृतक की पत्नी रिंकू कुमारी ने अपने आवेदन में कहा कि उनके पति की मौत सामान्य नहीं लगती है और पूरे मामले की गहराई से जांच जरूरी है। यदि इसमें किसी की लापरवाही या साजिश सामने आती है, तो जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

शिकायत प्राप्त होने के बाद आदित्यपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस टीम घटनास्थल और संबंधित लोगों से पूछताछ कर पूरी घटना की सच्चाई पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगी और वास्तविकता जल्द सामने लाई जाएगी।

Related Posts