Politics

ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में की पेशी, 5 दिनों की मिली रिमांड

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) की टीम ने पीएमएलए कोर्ट में पेश किया। जिसमें कोर्ट ने 5 दिनों की रिमांड मंजूर की है।बता दें कि ईडी ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने पांच दिन की ही रिमांड स्वीकार की है।इससे पूर्व हेमंत सोरेन को 1 फरवरी को कोर्ट में पेश किया गया था।जिसमें कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था।जमीन घोटाला मामले में लंबे समय तक पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को देर रात ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।इसके बाद राजभवन जाकर उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा था।फिर ईडी की टीम उन्हें लेकर ईडी के गेस्ट हाउस गई थी। वहीं पर उन्होंने रात गुजारी थी।

Related Posts