एक साल पहले फैट मारकर दांत तोड़ा था, इसलिए कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला में एक साल पहले सूरज महानंद उर्फ गोलू ने फैट मारकर सुजीत मुखी का दांत तोड़ा दिया था। इससे नाराज सुजीत मुखी ने बदला लेने के लिए
सूरज महानंद उर्फ गोलू हत्या कर दी।
जबकि दोनों दोस्त थे।यह खुलासा प्रेसवार्ता में जिले के एसपी डॉ विमल कुमार ने की।उन्होंने बताया कि एक वर्ष पूर्व महानंद और सुजीत मुखी रेलवे कॉलोनी में साथ रहते थे।लेकिन झगड़े के बाद महानंद गम्हरिया के शिवनारायणपुर रहने चला गया था।
एसपी ने बताया कि एक साल बाद महानंद रेलवे कॉलोनी आया था जिसे बहला फुसलाकर सुजीत बंद पड़े क्वार्टर नंबर 104 में ले गया, जहां धारदार हथियार से उसका गला रेतकर हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। एसपी ने बताया कि हत्यारोपी ने अपना अपराध कबूल लिया है और उसके निशानदेही पर हत्या में प्रत्युक्त धारदार चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।आज हत्यारोपी को पुलिस ने जेल भेजा जा दिया है।















