Crime

इटकी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस ने की शिनाख्त की अपील

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

रांची। इटकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब एनएच-23 (रांची-गुमला मुख्य मार्ग) पर इटकी मोड़ और टोल प्लाजा के बीच सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही इटकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

 

मृतक युवक की उम्र लगभग 28 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। उसने काले रंग की पैंट, लाल रंग की शर्ट, काले रंग की बंडी और स्पोर्ट शू पहन रखे थे। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या कहीं और की गई है और शव को छुपाने की नीयत से इटकी क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया गया है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

 

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है। इटकी पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो या उसकी पहचान हो सके, तो तुरंत इटकी थाना से संपर्क करें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

 

पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।

Related Posts