घाटशिला उप चुनाव का प्रचार शुरू
News Lahar Reporter
Ghatshila:
घाटशिला उप चुनाव मे लगतार चुनाव प्रचार शुरू हो चूका हैँ, ऐसे मे भाजपा प्रत्याशी बाबू लाल सोरेन के द्वारा भी घाटशिला के ग्रामीण इलाकों मे जन सभा सह जन संपर्क अभियान चल रहा हैँ, पूर्व मुख्य मंत्री सह प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पिता चंपाई सोरेन ने इस दौरान कहा की क्या झारखंड केवल एक योजना के अलग राज्य बना था क्या, वर्तमान सरकार आदिवासियों की जमीन छीन कर उन्हें अपने ही घर से बाहर का रास्ता दिखा रहे हैँ, झारखण्ड के तमाम जिलों मे घुसपैठियों को केवल वोट बैंक के लिए बसाया जा रहा हैँ, और इसका पूरा प्रमाण उनके पास हैँ, वहीँ प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन ने कहा की क्षेत्र की जनता के समक्ष कई समस्याएं हैँ, और 2024 विधानसभा के परिणामो के उपरांत भी जो समस्या जनता ने उनके समक्ष रखा हैँ उसका समाधान करने का प्रयास उन्होंने किया हैँ, इस उप चुनाव मे जनता ने भाजपा के पक्ष मे मतदान का फैसला लिया हैँ और उनकी जीत सुनिश्चित हैँ.















