Politics

घाटशिला उपचुनाव में सुरक्षा कड़ी, 10 कंपनियां केंद्रीय बल की तैनात, सभी 300 बूथों पर सीसीटीवी निगरानी

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम (झारखंड) में हो रहे घाटशिला विधानसभा उपचुनावको लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए 10 कंपनियां केंद्रीय पुलिस बल (CAPF) तैनात की गई हैं। साथ ही झारखंड पुलिस भी पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए है।

ग्रामीण एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियां बनाते हैं, लेकिन जनता किसे वोट देगी, यह वही तय करती है। उन्होंने कहा, *“पुलिस का प्रयास है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। अब तक मतदान प्रक्रिया सफल और बिना किसी बाधा के जारी है।”

वहीं जिला उपायुक्त ने बताया कि उपचुनाव में सुरक्षा और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी गई है। सभी 300 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। उपायुक्त के अनुसार, *“अब तक किसी भी तरह की शिकायत दर्ज नहीं हुई है। वोटिंग पूरी तरह स्मूथ चल रही है। अनुमान है कि मतदान प्रतिशत पिछली बार के बराबर या उसके आसपास रहेगा, क्योंकि मतदान केंद्रों पर लगातार वोट डाले जा रहे हैं।”

सख्त सुरक्षा, लाइव निगरानी और शांतिपूर्ण वातावरण के बीच घाटशिला उपचुनाव अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है, और प्रशासन का दावा है कि मतदान पूरी तरह निष्पक्ष रहेगा।

Related Posts