Crime

घाटशिला उपचुनाव से पहले झारखंड में अवैध शराब की मिनी फैक्ट्री पर छापा, भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त

 

News Lahar Reporter
जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले प्रशासन ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जादूगोड़ा क्षेत्र में एक मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सोमवार की रात एसडीओ घाटशिला और सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने कई स्थानों पर छापेमारी की। अभियान का नेतृत्व निरीक्षक उत्पाद रामदास भगत ने किया।

कार्रवाई के दौरान मुसाबनी थाना क्षेत्र के पारुलिया में बुद्धराम महली के घर से विभिन्न ब्रांड की करीब 9.705 लीटर अवैध विदेशी शराब और 0.500 लीटर बीयर बरामद की गई। वहीं घाटशिला थाना क्षेत्र के गुरुचरण मार्डी के आवास से लगभग 80 लीटर चुलाई शराब जब्त हुई।

गुप्त सूचना पर टीम जादूगोड़ा थाना अंतर्गत केंदाडीह पहुंची और यहां बबलू पासवान उर्फ बबलू सिंह को दुलारी सोरेन के आवास पर मिनी शराब फैक्ट्री संचालित करते हुए पकड़ा। छापेमारी में लगभग 30 पेटी किंग गोल्ड व्हिस्की, 2 पेटी मैकडॉवेल नंबर 1 (180 एमएल), लगभग 260 लीटर तैयार शराब, 30 लीटर कैरामेल, लेबल के चार रोल, ढक्कन के दो बोरे तथा चार ड्रमों में करीब 800 लीटर कच्चा स्पिरिट बरामद हुआ। एक मालवाहक वाहन को भी जब्त किया गया, जिसमें अवैध शराब लोड की जा रही थी।

इस कार्रवाई में जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल, जिला पुलिस बल और गृह रक्षक शामिल थे। बरामदगी के बाद संबंधित लोगों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि उपचुनाव के दौरान अवैध शराब के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।

 

Related Posts