Regional

घाटशिला उपचुनाव: वोट के लिए नोट बांट रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार,30,500 रुपये बरामद

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में वोटरों को प्रभावित करने के लिए “नोट के बदले वोट” का मामला सामने आया है। सोमवार देर रात धालभूमगढ़ प्रखंड के दीबा मिडिल स्कूल स्थित बूथ संख्या 129 के पास पुलिस ने एक युवक को पैसे बांटते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान दसमत टुडू, निवासी जूनबनी गांव (धालभूमगढ़) के रूप में हुई है।

पुलिस ने उसके पास से कुल 30,500 रुपये नकद बरामद किए हैं। इसमें 500 रुपये के 61 नोट शामिल हैं। साथ ही रुपये बांटने में इस्तेमाल की जा रही स्प्लेंडर बाइक भी जब्त कर ली गई है।

पुलिस को सोमवार रात गुप्त सूचना मिली थी कि बूथ के पास एक युवक मतदाताओं के बीच रुपये बांट रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रात 9:05 बजे उसे पकड़ लिया। स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी शाम 6:30 बजे से रुपये बांट रहा था।

पूछताछ में दसमत टुडू ने बताया कि वह 50 हजार रुपये लेकर निकला था, जिसमें से 19,500 रुपये वह पहले ही बांट चुका है। बाकी पैसा पुलिस ने बरामद कर लिया।

थाना प्रभारी धीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है, लेकिन उसने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस उम्मीदवार के लिए पैसा बांट रहा था। आरोपी ने सिर्फ इतना कहा कि वह अपने “पसंदीदा उम्मीदवार” को वोट दिलाने के लिए पैसा बांट रहा था।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर यह पता लगाए कि इसके पीछे कौन-सा राजनीतिक चेहरा है, क्योंकि यह सीधे लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश है।

Related Posts