गिरिडीह में अज्ञात वाहन से हुई टक्कर में साहेबगंज के जवान की हुई मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के नौवाडीह बाईपास के समीप सोमवार की शाम सड़क हादसे में पुलिस जवानअरुण तिर्की की मौत की हो गई। घटना बगोदर और हजारीबाग के विष्णगुढ़ के नौवाडीह बाईपास के समीप हुआ।जब एक अज्ञात वाहन ने साहेबगंज में प्रतिनियुक्त पुलिस जवान को टक्कर मार कर भाग निकला।
जानकारी के अनुसार मृतक जवान अरुण तिर्की साहेबगंज में जैप-9 में तैनात था।वह बाईक से साहेबगंज से हजारीबाग के कटकमदा जा रहा था। इस दौरान अरुण तिर्की जब बगोदर क्रॉस करते हुए बगोदर और विष्णगुढ़ बाईपास के समीप पहुंचा, तो नौवाडीह के समीप एक अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार भाग गया। अरुणा के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस की छानबीन जारी है।















