गोलमुरी हिंदू बस्ती में कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों की संपत्ति जली
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के हिंदू बस्ती में सोमवार की देर रात एक हॉलसेल रेडीमेड कपड़ा दुकान में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देर रात हुई इस आगजनी में पूरी दुकान जलकर राख हो गई । अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में दुकान का पूरा सामान – कपड़े, फर्नीचर, कैश काउंटर और अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया। मंगलवार की सुबह जब लोगों ने दुकान से धुआं उठते देखा तो तुरंत दुकानदार को सूचना दी, लेकिन तब तक सब कुछ नष्ट हो चुका था।
दुकानदार ने बताया कि आग में लगभग 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि आग लगने के कारण को लेकर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा। उन्होंने केवल इतना बताया कि घटना की जानकारी थाना को दे दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग संभवतः शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि आग लगने की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।















