Regional

गोलमुरी केबुल बस्ती में मुखी समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह, विधायक पूर्णिमा साहू ने बच्चों को दिया प्रेरणा संदेश

NEWS LAHAR REPORTER

जमशेदपुर, झारखंड : गोलमुरी केबुल बस्ती में मुखी समाज द्वारा रविवार को भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू उपस्थित रहीं, जबकि भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार विशिष्ट अतिथि बने।

कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। मौके पर मीडिया से बातचीत में विधायक पूर्णिमा साहू ने कहा कि मुखी समाज वर्ष 2013 से लगातार इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है और यह उनका 12वां वर्ष है।
उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन अन्य समाजों के लिए भी प्रेरणा हैं, क्योंकि सम्मान मिलने से प्रतिभाएं और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित होती हैं।

विधायक ने युवाओं और बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि आज अमीर हो या गरीब—संघर्ष सभी के जीवन में है, लेकिन इससे घबराने की जगह डटकर मुकाबला करना चाहिए। उन्होंने चिंता जताई कि छोटे-छोटे असफलताओं से बच्चे निराश होकर गलत कदम उठा लेते हैं।
उन्होंने बच्चों से अपील की कि असफलता से डरें नहीं, ईश्वर ने जीवन दिया है, इसलिए हिम्मत के साथ आगे बढ़ते रहें—सफलता निश्चित मिलेगी।

मुखी समाज के सचिव गुरुचरण मुखि ने बताया कि वर्ष 2013 से समाज के बच्चे पढ़ाई, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। आज सम्मानित बच्चों में डॉक्टर, इंजीनियर, स्टेट और नेशनल लेवल के खिलाड़ी सहित कई क्षेत्र के प्रतिभाशाली शामिल रहे।
उन्होंने कहा कि समाज का उद्देश्य शिक्षा, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देना है।

 

Related Posts