गोलमुरी में 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड पर क्वार्टर में लगी आग, लगभग चार लाख रुपए का सामान जलकर खाक
News Lahar Reporter
जमशेदपुर: गोलमुरी में 10 नंबर बस्ती सुखिया रोड स्थित एक क्वार्टर में सोमवार की रात आग लग गई। यह क्वार्टर नंबर 83 है, जहां आग लगी है। आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी, जब घर में आग लगी तो वहां कोई नहीं था। यह क्वार्टर हरप्रीत सिंह का है। हरप्रीत सिंह बाहर थे। हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी मां और बहन डेंटिस्ट के पास गई थीं। तभी पड़ोसियों ने हरप्रीत सिंह को फोन किया कि उनके घर में आग लग गई है।

इसके बाद हरप्रीत सिंह फौरन अपने घर पहुंचे। दरवाजा खोला तो अंदर स्टोर रूम तक आग फैल गई थी। हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसियों ने अग्निशमन विभाग को फोन कर दिया था। इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी। लेकिन, अग्निशमन विभाग की गाड़ी आने से पहले ही पड़ोसियों ने मिलकर आग बुझा दी थी। इस घटना में लगभग चार लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख होने की बात कही जा रही है।














