Crime

गोविंदपुर में अपराध की साजिश रचते तीन बदमाश गिरफ्तार, हथियार और सोना-चांदी बरामद

News Lahar Reporter

जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को धर-दबोचा। वरीय पुलिस अधीक्षक को रात 22:05 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि काली मंदिर के पास पहाड़ के नीचे नए रोड के आसपास जंगल में कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात की साजिश रचने के लिए इकट्ठा हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी शुरू की गई।

 

टीम जब मौके पर पहुंची, तो जंगल में तीन युवक आपस में उलझते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर तीनों को वहीं से पकड़ लिया। तलाशी के दौरान एक आरोपी के पास से देशी कट्टा और 8 एमएम की एक गोली बरामद हुई। इसके अलावा तीनों के पास से चोरी के गहने, छह मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद मिले। बरामद सामान को जब्त कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच में मुख्य आरोपी सैयद अजहर इमाम उर्फ अजहर इमाम उर्फ पी एम उर्फ पॉकेटमार के आपराधिक इतिहास का भी खुलासा हुआ। उसके खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं और वह पांच मामलों में वांछित था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिष्टुपुर से 13.95 ग्राम सोना और जुगसलाई से आठ ग्राम से अधिक वजन वाले सोने के झुमके बरामद किए। पुलिस का मानना है कि उसकी गिरफ्तारी से मानगो, बिष्टुपुर, गोविंदपुर और सोनारी क्षेत्रों में हुए कई चोरी-छिनतई के मामलों का खुलासा संभव हुआ है।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुगसलाई निवासी सैयद अजहर इमाम, आजाद नगर के असदउल्ला, और समीर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से देशी कट्टा, गोली, चांदी का पायल, चांदी का कमरबंद, सोने के गहने और अन्य सामान जब्त किया है। गोविंदपुर थाना में मामला दर्ज कर आगे की जांच जारी है।

 

Related Posts