Regional

गुवा मुख्य बाजार का दौरा कर जन समस्याओं की जानकारी पूर्व मंत्रियों द्वारा ली गई गुवा गोली कांड में निरीह आदिवासियों की हत्या हुई, झामुमों की सरकार में शासन के नाम पर दोहन एवं रंगदारी का काम चल रहा है–अर्जुन मुंडा

 

गुवा

झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,पूर्व सांसद गीता कोड़ा,पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई,भाजपा जिला अध्यक्ष संजू पांडेय तथा वरीय भाजपा नेता जेबी टुबिड द्वारा शहीदों की श्रद्धांजलि गुवा शहीद स्थल पर देने के उपरांत गुवा मुख्य बाजार का दौरा कर जन समस्याओं की जानकारी ली गई ।
इस अवसर पर साई इंटरप्राइजेज के अध्यक्ष शत्रुघ्न मिश्रा के द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडाने बताया कि 1929 से लगातार झारखंड राज्य को अलग करने के लिए आंदोलन किया जाता रहा ।आंदोलन के उपरांत झारखंड अलग राज्य बना ।भाजपा की सरकार बनी एवं राज्य का गठन किया गया ।अंग्रेजी हुकूमत एवं कांग्रेस के कार्यकाल में गोली चलाई गई ।जल, जंगल एवं जमीन से जुड़ी हुई इस आंदोलनको कुचलने का प्रयास किया गया ।परिणाम स्वरुप निरीह आदिवासियों की हत्या हुई । गुवा गोली कांड के आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई ।इस तरह के अन्य कई आंदोलन भी हुई है जिसके शहीदों को सम्मान मिलना चाहिए ।मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने
वर्तमान झामुमों झारखंड सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा की क्षेत्र के आंदोलनकारी को चिन्हित कर उन्हें सम्मानित किया जाना चाहिए ।उन्होंने कहा कि राज्य में कई तरह के खरीद परोख के कार्य सरकार के नाक नीचे चल रही है ।जिसकी अनदेखी हो रही है ।इसकी जांच होनी चाहिए ।साथ ही सरकार को इस पर अंकुश लगानी चाहिए श्री अर्जुन मुंडा ने स्पष्ट सिर्फ चमक दमक से आन्दोलनकारियों को सम्मान नहीं दिया जा सकता है। उन्होंने झारखण्ड राज्य के कुक सिस्टम के तहत बताया कि आदिवासियों का जमीन से लगाव होता है ।आदिवासियों को जमीन से अलग करने का मतलब उनका अस्तित्व कट जाएगा ।
जंगल को बचाने के लिए जंगल आंदोलन की गई थी ।वर्तमान में जल जंगल जमीन को सुरक्षित करना है i झारखंड सरकार के अंतर्गत संवैधानिक व्यवस्था काम नहीं कर रही है । वर्तमान झामुमों की सरकार मे शासन के नाम पर दोहन एवं रंगदारी का काम चल रहा है ।जन समुदाय को सजग रह वर्तमान झारखंड सरकार के कार्यकलापों पर निगरानी रखनी चाहिए ।

Related Posts