हथियारबंद पांच नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, तीन लाख के इनामी नक्सली भी शामिल
न्यूज़ लहर संवाददाता
छत्तीसगढ़ :नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति, नीरज नेल्ला नार योजना और अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार पुलिस कैंपों की वजह से नक्सली संगठन पर बढ़ते दबाव के कारण तीन लाख के इनामी सहित पांच नक्सली आत्मसमर्पण कर गए हैं। इन नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया।
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली
करटम सुक्का उर्फ हड़मा (बटालियन नं. 1 कम्पनी नं.2 प्लाटून नं.2 सेक्शन ‘ए’ का पार्टी सदस्य, इनामी 2 लाख रुपये), निवासी मैलासूर पेदापारा, सुकमा
सोयम बदरा (गोमपाड़ आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष/वर्तमान जनताना सरकार अध्यक्ष, इनामी 1 लाख रुपये), निवासी गोमपाड़, सुकमा
दिरदो केशा (कोर्राजगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य), निवासी मैलासूर, सुकमा
मुचाकी मासा (नागाराम पंचायत मिलिशिया सदस्य), निवासी नागाराम, सुकमा
अन्य आत्मसमर्पण
इसके अलावा, मड़कम हड़मा (सिंदूरगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य), निवासी कुमोड़तोंग, सुकमा ने भी एक हथियार के साथ आत्मसमर्पण किया।


आत्मसमर्पण कराने में शामिल
आत्मसमर्पण कराने में रेंज फील्ड टीम डीआईजी आफिस कोंटा (आरएफटी), 50 और 219 वाहिनी सीआरपीएफ, 208 कोबरा वाहिनी की आसूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा।
सहायता और सुविधाएं
इन नक्सलियों को छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें दी जाएगी।















