Regional

हेल्पिंग हैंड्स टीम ने गरीबों और जरूरतमंद के बीच दीया तेल मिठाई का किया वितरण*

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर में हर घर में दीपावली के दीप जगमग हों।हर घर का अंधेरा दूर हो. इसी उद्देश्य से शनिवार को दीपावली के अवसर पर चक्रधरपुर शहर के हेल्पिंग_हैंड्स_समाजिक संस्था ने गरीबों और जरुरतमंदो के बीच दीया, तेल, मिठाई एवं चॉकलेट वितरण करते हुए दीपावली की बधाई और शुभकामनाएं दिये l

 

हेल्पिंग हैंड्स टीम के सदस्यों ने कहा दीपावली के मौके पर जरूरतमंदों के बीच जाने में आत्मीय सुख मिलता है. शहर के लोगों को भी इस मौके पर आसपास के बस्तियों के अंधेरों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।ताकि हर घर का अंधेरा दूर हो।हेल्पिंग हैंड्स टीम ने गैंगखोली, नागिन खोली, अकाउंट कॉलोनी, पोटका, प्रेम निवास, बाराखोली, पार्सल ऑफ के समीप एवं अन्य जगहों में जाकर दिया,तेल, मिठाई और चॉकलेट वितरण किया l

इस नेक कार्य में जय कुमार, हर्ष गागराई, दिनेश भांज, सुब्रतो मजूमदार, दीप्ती दास, शुभम दीवान, तनूजा देवी, विशाल मुखी का महत्पूर्ण योगदान रहा l

Related Posts