Politics

हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला के राजनगर प्रखण्ड के ब्लॉक मैदान में भाजपा के सरायकेला विधानसभा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया । संकल्प यात्रा में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल मरांडी उपस्थित थे । भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मंराडी ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार नरेंद्र मोदी को केंद्र में प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने का अपील की ।

 

बाबूलाल मरांडी ने विगत 9 वर्षों की कार्यकाल की उपलब्धियां की गिनाई और कहा कि मोदी ने गरीबों आदिवासियों और महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया , शौचालय ,जनधन खाता ,उज्जवल योजना में देश को महिलाओं का सम्मान बड़ा है । देश में प्रथम आदिवासी संथाल समाज की महिला द्रौपदी मुर्मू को मोदी सरकार ने देश को सर्वोच्च पद पर बैठाया । महिला द्रौपदी मुर्मू को मोदी सरकार विशेष सत्र बुलाकर लोकसभा और विधानसभा में 33% महिलाओं को आरक्षण देने का कानून बनाया वही राज्य की हेमंत सरकार पर भी बाबूलाल बरसे कहा कि राज्य में हेमंत सरकार बालू पत्थर के लुटेरे को बचाने का काम कर रही है। राज्य में भाजपा के सरकार आएगी तो सभी अपराधी जेल में होंगे । झारखंड सरकार जनता से जो वादे किए थे पूरा करने में नाकाम है , भ्रष्ट और अक्षम राजनीतिक के कारण झारखंड की हालत बिगड़ी हालत में है । खनन संपदाओं की लूट मची है मां बहनों में सुरक्षा की भावना नही , कानून व्यवस्था फेल है , अपराधी और उग्रवादी को संरक्षण दिया जा रहा है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है । गरीबों के अनाज पर ढाका डाला जा रहा है । मोदी को हराने के नाम पर पैसा और परिवार बढ़ाने के लिए फिर से एक नया गठबंधन बना है । राज्य और देश लूटने वालों को जानता फिर नकारेगी ।
कार्यक्रम में जिला – अध्यक्ष विजय महतो , राजनगर प्रखण्ड अध्यक्ष- नारायण महतो , अनूसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रमेश हांसदा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार ,जेबी तुबिद, पूर्व जिप अध्यक्ष शकुंतला महाली , पूर्व विधायक अनन्त राम टुडू, चामी मुर्मू , बास्को बेसरा , बडकुवर गागराई , हेमंत सिंह देव , खिरोद महतो , मेघराय मार्डी , राजनगर प्रखण्ड के मिडिया प्रभारी नुनु राम महतो , पंचायत के प्रभारी, संयोजक , भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता , आदि उपस्थित थे।

Related Posts