ईचागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक-मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत, सड़क पर हंगामा
NEWS LAHAR REPORTER
Jamshedpur : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के मिलन चौक में रविवार शाम एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। ट्रक (JH02Y 9546) और मोटरसाइकिल (JH01GB 4587) की आमने-सामने जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल चला रहे मोहन महतो (उम्र लगभग 35 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक मोहन महतो पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के पेरेतोड़ाग गांव के निवासी थे और बीते कुछ समय से ईचागढ़ के सालूकडीह गांव में मिस्त्री का काम करके अपना गुजारा चला रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही ईचागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। पुलिस ने दुर्घटना में शामिल ट्रक को जब्त कर लिया है और क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को भी थाने भिजवा दिया गया है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीण शव उठाने का विरोध कर रहे हैं, जिससे सड़क पर हंगामे की स्थिति बन गई है।
दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं और आवागमन बाधित हो गया है। पुलिस जाम हटाने, भीड़ को शांत कराने और स्थिति सामान्य करने के प्रयास में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक शव को सड़क से नहीं हटाया गया था।















