Uncategorized

आइसा मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025″ मे गुवा के कृष्णा करुआ नें भारत देश की बनाई पहचान

NEWS LAHAR REPORTER

गुवा

आइसा मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025″ बीते 5 से 9 नवंबर 2025, चेन्नई, (तमिलनाडु ) में आयोजित की गई ।भारत देश के गुआ के कृष्णा करुआ ने इसमें प्रतिनिधित्व कर गुवा की पहचान अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बना दी है।
झारखंड टीम में रहते हुए उन्हे 3 पदक तथा राष्ट्रीय टीम की ओर 2 पदक मिले । वे बीआर इंडिया टीम की ओर प्रतिनिधितव किए थे। वे 5 नवम्बर को बिरसा मुंडा रांची एयरपोर्ट से चन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे थे।


5 से 9 नवम्बर तक खेल चला, जिसमें 21 देश चाइना, जापान, फिलिपिंस,मलेशिया, सिंगापुर, हाँक -काँग व अन्य कई थे ।
झारखंड टीम के खिलाड़ी ने कुल 7 मेडल प्राप्त की ।जिसमें कृष्णा करुआ 3 इवेंट में उम्दा प्रदर्शन किया ।
शॉट आउट थ्रो, डिस्कस थ्रो, एवं जेवलिन थ्रो में बीआर इंडिया का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।गुआ अयस्क खदान एवं झारखंड वासियों के लिए उक्त सफलता बहुत ही खुशी प्रदान करने वाली रही।गुआ के कृष्णा करुआ को हजारों स्थानीय लोगों एवं खेल प्रेमियों नें बधाई दी है।

Related Posts