Politics

जादूगोड़ा में राजनीतिक बदलाव की लहर, सैकड़ों युवाओं ने झामुमो का दामन थामा, भाजपा के गढ़ में बदलेगा समीकरण

न्यूज़ लहर संवाददाता

Jamshedpur : जादूगोड़ा यूसीआईएल कॉलोनी में रविवार को राजनीति की दिशा बदलती नजर आई जब सैकड़ों युवाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की सदस्यता ग्रहण की। यह इलाका, जो अब तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मजबूत गढ़ माना जाता था, अब राजनीतिक बदलाव की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्टर सोरेन, तथा वरिष्ठ नेता हरीश भगत मौजूद रहे।
हरेन सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली और झामुमो के प्रति अपना विश्वास जताया।

कुणाल षाडंगी ने कहा कि जनता अब एक शिक्षित, मृदुभाषी और जनता से जुड़ा प्रतिनिधि चाहती है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे युवा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को विजयी बनाएं ताकि स्वर्गीय रामदास सोरेन के अधूरे कार्य पूरे हो सकें।

वहीं, युवा नेता हरेन सिंह ने कहा, “यह तो बस शुरुआत है। आने वाले दिनों में जादूगोड़ा और आसपास के इलाकों से और भी सैकड़ों युवा झामुमो में शामिल होंगे। यह जन आंदोलन अब रुकने वाला नहीं।”

इस आयोजन ने न केवल जादूगोड़ा क्षेत्र बल्कि पूरे मुसाबनी विधानसभा क्षेत्र में झामुमो के जनाधार को और मजबूत करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

 

Related Posts