जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) के सोनाराम सिंकू ने तीन सड़कों का किया शिलान्यास गठबंधन की झारखण्ड सरकार गाँव, गरीब और आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध—-सोनाराम सिंकू
NEWS LAHAR REPORTER
गुवा
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्य सचेतक (सत्तारूढ़ दल) सोनाराम सिंकू ने तीन सड़कों शिलान्यास कर आम जनता एवं समाज को एक नई सौगात दी है।जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति को और तेज़ करते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक सोनाराम सिंकू ने मंगलवार 25 नवम्बर को अपने क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण सड़को का शिलान्यास किये।जिनमे
1. जगन्नाथपुर प्रखण्ड अन्तर्गत तोड़ांगहातु पंचायत के ग्राम बुढ़ाकमान में सिंकुसाई टोला आम बगान चौक सामने से तिरियासाई टोला तक 1650 मी० पी० सी० सी० पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास।

2.जगन्नाथपुर प्रखण्ड के करंजीया पंचायत के करंजिया चरण बासा से सुरेन बासा तक पी.सी.सी. पथ निमार्ण कार्य का शिलान्यास।
3. जगन्नाथपुर प्रखण्ड के मैरोमसाई से हमसदा भाया गुटुसाई, बड़ानन्दा तक पथ निर्माण कार्य (लम्बाई 4.150 कि०मी०) का शिलान्यास।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखी गई। मौके पर उपस्थित लोगों ने विधायक श्री सोनाराम सिंकू का स्वागत पुष्पगुच्छ और पारंपरिक नृत्य के साथ किया।कार्यक्रम में संबोधित करते हुए विधायक श्री सोनाराम सिंकू ने कहा कि हमारी गठबंधन की सरकार गाँव, गरीब और आम जनता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गाँव-गाँव तक पक्की सड़क, स्वच्छ पानी और शिक्षा की सुविधा पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।

आज जिन तीन सड़कों का शिलान्यास किया गया है, वह केवल कंक्रीट और डामर की सड़क नहीं है, बल्कि यह विकास की एक मजबूत राह है, जो हमारे युवाओं, किसानों और महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर देगी।
मैं यह विश्वास दिलाता हूँ कि आने वाले समय में जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र का हर गाँव मुख्य सड़क से जुड़ा होगा, ताकि कोई भी ग्रामीण इलाका विकास से वंचित न रह जाए। साथ ही जरूरत मंद ग्रामीणों के बीच वृद्ध, विधवा महिला, बुजुर्गों एवं दिव्यांग को कंबल वितरण किया गया ।इस अवसर पर जगन्नाथपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरु, मकर ध्वज सरदार, जिंतूगाड़ा मुंडा सोमनाथ सिंकु, करंजिया मुखिया जूलियस हेम्ब्रम, पंचायत समिति सदस्य बालेश्वर सोय, सुशील हेस्सा, बड़ानंदा मुखिया हीरामणि केराई, मंडल अध्यक्ष मथुरा लागुरी, क्रांति तिरिया, रंजन गोप,

वरिष्ठ कांग्रेसी एवं मंडल अध्यक्ष विपिन लगूरी, संतोष नाग मुंडा, रोशन पान, रंजित गागराई राजू हेंब्रम, बबलू गोप, अविद हुसैन, मनोज कुमार सिंकु, पप्पू दास, दुबराज बोबोंगा, रवीश चंद्र बोबोंगा, जमदार लगूरी, मुंडा बलराम बोबोंगा, कंसलापोस मुंडा अंतिम सिंकु, पूर्व मुखिया कानूराम बोबोंगा, भगवान बोबोंगा, नरसिंह लगूरी, आफताब आलम, सरफराज आलम, शमशाद आलम, गंगा सिंकु, मंगल सिंह लगूरी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।















