Uncategorized

जमशेदपुर के आज़ाद नगर में चार लाख के सोने के गहने की चोरी, परिवार घर में होने के बावजूद नहीं लगी भनक

NEWS LAHAR REPORTER

 

जमशेदपुर : आज़ाद नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। बागान शाही रोड नंबर 7, क्रॉस रोड नंबर 3 स्थित वकार अनवर के मकान में अज्ञात चोरों ने करीब चार लाख रुपये के सोने के गहने चुरा लिए। खास बात यह रही कि चोरी के समय पूरा परिवार घर के अंदर मौजूद था, लेकिन किसी को किसी तरह की आवाज़ सुनाई नहीं दी।

सुबह उठने पर परिवार ने देखा कि मेन गेट का ताला खुला हुआ है और चाबी डाइनिंग टेबल पर रखी हुई है, जबकि रात में इसे सुरक्षित जगह पर रखा गया था। घर की अलमारी से एक सोने का नेकलेस, दो ईयररिंग्स और एक अंगूठी गायब मिली। गहनों का खाली डिब्बा घर के आंगन में पड़ा मिला।

घटना की सूचना मिलते ही आज़ाद नगर पुलिस टीम फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ पहुंची और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और मोहल्ले के लोगों से पूछताछ कर रही है। वकार अनवर ने बताया कि परिवार सदमे में है और सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित है। उन्हें उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही चोरी का खुलासा कर गहने बरामद करेगी। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी गई है।

 

Related Posts