*जमशेदपुर: आजादनगर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड मंजर काजमी चौक के समीप के रहने वाले 32 वर्षीय शमशेर खान ने तार के सहारे आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार देर रात की है।
जानकारी के मुताबिक, शमशेर के भाई ने बताया कि शनिवार की रात शमशेर ने अपनी पत्नी को कहा कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है, इसके बाद पत्नी और बच्चे सो गए। सुबह जब दूसरे कमरे में देखा तो शमशेर तार के सहारे फंदे में झूल रहे थे।
इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना आजाद नगर थाना को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। शमशेर खान के दो बच्चे हैं और वह ओल्ड पुरुलिया रोड मंजर काजमी चौक में एक मकान में किराए पर रहते थे। शमशेर लाइट एंड साउंड सर्विस में काम करता था। 15 दिन पूर्व ही वह कर्नाटक से काम कर लौटा था।















