मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला लापता, परिजन चिंतित बिष्टुपुर थाने में जांच की गुहार
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह निवासी एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने थाने में लिखित आवेदन देकर उसकी खोज में सहयोग की गुहार लगाई है।
धतकीडीह, बनीक लाइन नंबर-1, मकान नंबर 106 निवासी मो. सज्जाद ने बताया कि उनकी बहन नाजरीन, जो मानसिक रूप से कमजोर है, 22 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 3 बजे घर से अचानक निकल गई और उसके बाद वह वापस नहीं लौटी। परिजन देर रात तक आसपास के इलाकों में खोजबीन करते रहे, लेकिन अब तक नाजरीन का कोई पता नहीं चल सका है।

परिजनों का कहना है कि बहन की मानसिक स्थिति को देखते हुए उन्हें उसकी सुरक्षा की चिंता बनी हुई है। वे लगातार उसकी तलाश कर रहे हैं और लोगों से भी सहयोग की अपील कर रहे हैं।
मो. सज्जाद ने बिष्टुपुर थाना प्रभारी से आग्रह किया है कि लापता नाजरीन की तलाश में पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए आवश्यक कदम उठाए और उसे सुरक्षित खोजने में मदद करे।















