Crime

जमशेदपुर: ज्योति हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, बरामद हुआ पिस्टल और स्मार्टफोन**

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित चांडिल थाना क्षेत्र कादरबेडा में बीते 29 मार्च को जमशेदपुर के कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या की गई थी, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में मुख्य हमलावर विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी और प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम शामिल हैं।

 

पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बाबुडीह लाल भट्टा निवासी हैं। उन्हें गिरफ्तार करते समय सिल्वर रंग की पिस्टल और स्मार्टफोन बरामद किया गया।

 

पुलिस टीम में छापेमारी दल में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार राजवार, पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, चांडिल थाना प्रभारी वरुण यादव, चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, ईचागढ़ थाना प्रभारी विक्रमादित्य पाण्डेय, नवल प्रकाश, अविनाश कुमार, संदीप कुमार दुबे आदि शामिल थे।

 

हालांकि, मुख्य हमलावर विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी और प्रकाश उर्फ बोंदा उर्फ शंकर देवगम का इस घटना से सीधा कोई संबंध नहीं है।

Related Posts