“जमशेदपुर: मंदिर के आड़ में धार्मिक स्थल के अतिक्रमण पर हंगामा, बस्ती वासियों ने किया प्रदर्शन”
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र में जोन नंबर 8 में स्थित मंदिर पर आदिवासियों ने धार्मिक स्थल के अतिक्रमण के खिलाफ विरोध प्रकट किया। बस्ती वासी आरोप लगा रहे हैं कि स्थानीय व्यक्ति ने 10 दिन पहले मां काली की प्रतिमा स्थापित की थी और मंदिर के आसपास नशीली पदार्थों की बिक्री कर रहा था।

इस पर प्रदर्शनकारियों ने मंदिर के आसपास जमीन को कंक्रीट से घेराबंदी करने का आरोप लगाया और धार्मिक झंडा लेकर प्रतिवाद प्रकट किया। हंगामे के बाद बिरसानगर थाना के प्रभारी नेमधारी रजक दलबल के साथ पहुंचे और शांति स्थापित करने का प्रयास किया।

बिरस सेना के दिनकर कच्छप ने कहा कि अगर कानूनी कार्रवाई नहीं होती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जवाबी कदमों की मांग की।















