जमशेदपुर : मानगो में युवक की गोली मारकर हत्या, घटना स्थल से खोखा बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में एक बार फिर गैंगवार की शुरुआत होती नजर आ रही है। गुरुवार को बाइक सवार दो अपराधियों ने छायानगर निवासी टकलू लोहार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इधर, शुक्रवार दोपहर मानगो क्षेत्र में बैकुंठ नगर के राजा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है।

घटना मानगो के पोस्टऑफिस रोड की है। जहां अज्ञात अपराधियों ने लेडीज कार्नर के अंदर घुसकर एक युवक को गोली मार दी। घायल का इलाज टीएमएच में चल रहा है। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक की पहचान बैकुंठ नगर के राजा के रुप में की गई है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मानगो पोस्ट ऑफिस रोड की ओर से बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी हेलमेट पहनकर राजा का पीछा करने लगे।राजा भी अपने बाइक पर था। उसके साथ उसका साथी भी था।वह हमलावरों से बचने के लिए एक लेडिस कॉर्नर के अंदर घुसा, वहां पीछा करते हुए अपराध आए और उसके सिर में गोली मारकर भाग गए। जबकि राजा का एक साथी बच कर भाग गया है। वह कौन था पता नहीं है।















