जमशेदपुर में भीषण सड़क दुर्घटना का देखें वीडियो,कार को गैस से काट कर निकले गये शव
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर में नए वर्ष की शुरुआत हुई है।
बिस्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परिसदन के समीप गोलचक्कर के पास अहले सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार कार (JH 05 AT 3482) दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिससे उसमें सवार छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। कार का रफ्तार इतना तेज था कि पहले कार साइड के डिवाइडर में टकराते हुए लोहे के पोल में फिर पेड़ में जा टकराया।टक्कर इतना जोरदार था कि वहां लगा लोहे का बिजली का पोल टूट गया।
कार की हालत देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे….आब इस भीषण दुर्घटना का वीडियो आ गया है। जिसमें प्रशासन द्वारा कार को गैस कटर की मदद से कार के अन्दर से शव को निकाला गया है।जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं…..
प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि कार में कुल आठ लोग सवार थे।जिसमें पांच लोगों को घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाकी बचे हुए को टीएमएच में भर्ती कराया गया है। मृतकों में छोटू यादव,सोनू,सूरज सहित अन्य है। उनमें रवि झा और हर्ष झा को टीएमएच में भर्ती कराया गया है ।बताया जा रहा है कि करने वाले में सभी आदित्यपुर बाबा कूटी के रहने वाले दुर्घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया यहां चार लोगों को मृत घोषित किया गया जबकि उन लोगों को टाटा मैन हॉस्पिटल पहुंचाया गया यहां एक की मौत हो गई अन्य लोगों की इलाज जारी है।















