*जमशेदपुर में दिनदहाड़े महिला से चेन की छिनतई, सीसीटीवी में कैद हुई घटना**
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड।जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी में सोमवार सुबह एक महिला से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। पीड़िता, बुलबुली दास, ने घटना के बाद सीतारामडेरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, टीचर्स कॉलोनी की निवासी बुलबुली दास अपने चार सहेलियों के साथ योगा क्लास के लिए गई थीं। योगा क्लास से लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से करीब 2 लाख रुपये की सोने की चेन छीन ली। बदमाश घटना को अंजाम देकर तेजी से सीतारामडेरा हरिजन बस्ती की ओर फरार हो गए।

पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की और फुटेज की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस बदमाशों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास में जुटी हुई है।
















