Crime

जमशेदपुर में घायल टकलू लोहार की टीएमएच में इलाज के दौरान मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह स्थित साहू होटल के पास बाइक सवार चार अपराधियों ने छायानगर निवासी टकलू लोहार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। घटना के बाद साथियों ने उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया था जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर कर दिया गया।इधर, टीएमएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुनायत टीएमएच पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली।

 

प्रत्यक्षदर्शी मानस ने बताया कि वो टकलू और अन्य साथियों के साथ कार बनवाने गया था। वह कार का जैक लगाने के लिए झुका था तभी बस स्टैंड की तरफ से दो बाइक पर सवार चार अपराधी मुंह बांधकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।उन्होंने एक युवक को धर दबोचा पर युवक ने उसपर भी फायरिंग की। गोली उनके हाथ को छूते हुए निकल गई।

Related Posts