जमशेदपुर में पुलिस ने चोरी के दो बड़े मामलों का किया खुलासा, तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
NEWS LAHAR REPORTER
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग चोरी की वारदातों का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने सूमो वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों और घरों में सेंधमारी करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। दोनों मामलों में चोरी का माल भी बरामद कर लिया गया है।
पहले मामले में धतकीडीह सेंटर मैदान के पास से 11 नवंबर को चोरी हुई टाटा सूमो (संख्या JH05AD 6051) के संबंध में वादी सौकत हुसैन ने 13 नवंबर को बिष्टुपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया और जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज से वाहन को कपाली से कांदरबेड़ा की ओर ले जाते देखा गया, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर मानगो के रहने वाले फैजल अख्तर (20) और फरहान अंसारी उर्फ इमरान (18) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से चोरी की सूमो बरामद कर ली गई है, जबकि अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है। इस मामले का खुलासा पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सीसीआर साकची और थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से किया।

दूसरे मामले में बिष्टुपुर क्षेत्र में 6 नवंबर की रात एक फ्लैट में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। वादी ने 7 नवंबर को इसकी शिकायत थाना में की थी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सुनील पूर्ति उर्फ मुर्गी (24) को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी के लैपटॉप, मोबाइल फोन, हेडफोन, दो पर्स और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
बिष्टुपुर थाना प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि आरोपित से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिन्हें आधार बनाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चोरी के दोनों मामलों के उद्भेदन में बिष्टुपुर थाना पुलिस की विशेष टीम सक्रिय रही, जिसमें पुलिस अवर निरीक्षक रामप्रवेश कुमार, आकाश कुमार पांडेय, सहदेव उरांव, गोपाल पांडेय और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।















